गुरुवार 19 जून 2025 - 23:35
लोग हर क्षण नए समाचार और अपडेट्स सुनना चाहते है / लोगो तक सच्चाई पहुचाना मीडिया की पहली ज़िम्मेदारी है

हौज़ा / हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन अलवी ने कहा, कुरूक्षेत्र मे इंतेहाई समझदारी और चतुराई का सबूत देना चाहिए। मनोवैज्ञानिक तौर पर इन दिनो मे लोग हर क्षण नए समाचार और अपडेट्स सुनना चाहते है बस जो मीडिया सुस्त रफ़तारी से काम करेगा और अपडेट नही होगा वह बहुत पीछे रह जाएगा।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के प्रतिनिधि से इंटरव्यू मे विलायत इंटरनेशनल टीवी न्यूज़ वर्क के प्रमुख हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सय्यद जाफ़र अलवी ने ईरान पर ज़ायोनी हमलो के कारण पश्चिमी देशो की ज़ायोनी अपराध व मज़ालिम के समर्थन वादा ए सादिक 3 की सफलताए, लोगो की क्राति और सशस्त्र फ़ोर्स से वाबस्तगी और समर्थन और मीडिया का दुशमन के मनौवैज्ञानिक हमलो से मुक़ाबाले के तरीका जैसे विषयो पर बातचीत की।

उन्होने कहा, आज ग़ासिब और ब्च्चो का हथियारी सरकार इस्राईल अपने अस्तित्व का युद्ध लड़ रहा है और अपनी इस अस्तित्व को युद्ध और कौन खराबे मे ही पनपता देखता है।

हुज्जतुल इस्लाम अलवी ने कहा, तूफ़ान अल अक़्सा ऑपरेशन के बाद से दुनिया ज़ायोनी अत्याचार को देख रही है जिसने पश्चिमी देशो और अंतर्राष्ट्रीय शांति और मानव अधिकार के झूठे दावेदारो की बेजा समर्थन मे दो साल से किसी भी प्रकार के अत्याचार की परवाह किए बिना निर्दोष बच्चो और महिलाओ सहित अस्पतालो स्कूलो आदि तक को नही छोड़ा।

उन्होने आगे कहा, दो वर्षीय अत्याचारो के कारण यह ग़ासिब सरकार पूरी दुनिया मे बदनाम हुई और बाशऊर और बाग़ैरत समाज ने इन अपराधो की खुल कर निंदा की और अब अलहम्दोलिल्लाह वादा ए सादिक़ 3 भी अगर कहा जाए तो दुनिया भर की जायज मांग थी जिसने काफिरो को अपमानित किया और मुसलमानो के सम्मान का कारण बना और इस्लाम के दुशमनो के अंदर निराशा उत्पन्न की।

विलायत इंटरनेशनल टीवी के प्रमुख ने कहा, अल्हम्दोलिल्लाह ईरानी राष्ट्र ने इस्लामी क्रांति और अपने सशस्त्र बलो की भरपूर समर्थन और अपनी जागरुकता का सबूत दिया और ज़ायोनी दुशमन के किसी भी घृणित इक़दाम का भरपूर जवा देने और मातृभूमि की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया से गुरेज़ न करने पर इसरार किया। हालिक दुनिया भर के गय्यूर मुसलमानो ने भी इस ज़ायोनी ज़ालिम व गासिब सरकार को सबक सिखाने और उस कैंसर के फोड़े की अकल ठिकाने लगाने की ज़रूरत पर बल दिया।

उन्होने कहा, इन सब मामलो मे मीडिया की जिम्मेदारी इंतेहाई महत्वपूर्ण है क्योकि यह मैदान जंग है जिस मे इंतेहाई समझ-बूझ और चतुराई का सबूत देना चाहिए। मनौवाज्ञानिक रूप से इन दिनो मे लोग हर क्षण नए समाचार और अपडेट्स सुनना चाहते है बस जो मीडिया सुस्तगति से काम करेगा और अपडेट नही होगा वह बहुत पीछे रह जाएगा। इसी प्रकार छात्र और विद्वान व मुबल्लेग़ीन की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह सच्चाई को लोगो तक पहुंचाए और जिहाद तबीन के माध्यम से दुशमन के मनौवाज्ञानिक हमलो का मुक़ाबला करे और लोगो तथा समाज मे उम्मीद का माहौल बनाएं ।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha